img-fluid

पाक की गीदड़भभकियों पर लाल किले से पीएम मोदी का जवाब, बोले-न्यूक्लियर धमकियों को हम सहने वाले नहीं…

August 15, 2025

नई दिल्ली. 79वें स्वतंत्रता दिवस (79th independence day) के मौके पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने साफ कहा कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों (nuclear threats) और ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त का इस बार विशेष महत्व है, क्योंकि उन्हें लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि पहलगाम में सीमापार से आए आतंकियों ने जिस तरह कत्लेआम किया- धर्म पूछ-पूछकर लोगों की हत्या की, पत्नी के सामने पति को गोली मारी, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया-उससे पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भर गया. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति था, जिसमें पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाई गई कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं.


‘न्यूक्लियर धमकियां नहीं सहेगा भारत’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम कई दशकों से आतंक झेलते आए हैं. देश के सीने को छलनी कर दिया गया है. अब आतंकियों और उन्हें पालने-पोसने वालों में कोई फर्क नहीं मानेंगे. दोनों मानवता के दुश्मन हैं.’ उन्होंने दोहराया कि न्यूक्लियर धमकियों का दौर लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन भारत ने ठान लिया है कि अब इसे नहीं सहेगा.

‘खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे’
पानी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘भारत ने तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है, लेकिन हिंदुस्तान के किसानों का इस पानी पर हक है. सिंधु समझौता एकतरफा और अन्यायपूर्ण था, जिसे राष्ट्रहित में स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

आत्मनिर्भरता पर पीएम मोदी का जोर
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि गुलामी ने हमें गरीब बना दिया था, इसलिए देश की ताकत बचाने, बनाए रखने और बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में मेड इन इंडिया हथियारों और तकनीक ने दुश्मनों को चौंका दिया. ‘अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेजी और सफलता से नहीं कर पाते. हमें चिंता रहती कि कब और कहां से साजो-सामान मिलेगा. लेकिन हमने मेड इन इंडिया की ताकत सेना के हाथों में दी और उन्होंने बिना किसी रुकावट के पराक्रम दिखाया.’ पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल से डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के मिशन पर काम चल रहा है और इसका नतीजा ऑपरेशन सिंदूर की जीत में साफ दिखा.

Share:

  • लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान, आज ही से लागू होगी नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की रोजगार योजना

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 अगस्‍त को लाल किले से युवाओं (youth) को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ (1 lakh crore) की योजना की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के नाम से शुरू की गई है. इस योजना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved