
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) के बाद यह उनका पहला गुजरात (Gujarat) दौरा है। वे आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज तीन रोड शो भी करेंगे, पहला रोड शो उन्होंने वडोदरा में किया।
भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
वडोदरा में शानदार रोड शो के बाद पीएम मोदी दाहोद रवाना हो गए हैं, जहां पीएम मोदी लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। दाहोद के बाद पीएम भुज पहुंचेंगे, जहां रोड शो करेंगे और कई परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किमी लंबा रोड शो करेंगे. पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
वो मेरी ही नहीं, बल्कि अब पूरे देश की भी बहन हैं, बोलीं कर्नल सोफिया की बहन
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, ‘पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है। वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं, बल्कि देश की बहन भी है।’
जिम्बाब्वे के छात्र ने पीएम के रोड शो में लिया भाग
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो देश के लोगों के साथ-साथ गुजरात में गुजरात में पढ़ने वाले जिम्बाब्वे के एक छात्र ने भाग लिया। रोड शो में भाग लेने वाले छात्र ने कहा, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। हम भारत का समर्थन करते हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved