img-fluid

‘भारत-ओमान रिश्तों को नई दिशा देगी PM मोदी की यात्रा’- राजदूत जीवी श्रीनिवास

December 16, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आगामी ओमान यात्रा (Oman Visit) से पहले भारत (India) में ओमान के राजदूत जीवी श्रीनिवास (Ambassador GV Srinivas) ने कहा है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) को और मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि भारत-ओमान द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है और अब दोनों देश ग्रीन हाइड्रोजन, सतत विकास और भविष्य की तकनीकों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।


श्रीनिवास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद समयानुकूल है। आठ वर्षों बाद हो रही इस यात्रा से पहले दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान भारत आए थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व व्यापार, आर्थिक संबंधों और समग्र सहयोग को नई दिशा और गति देने का काम करेगा।

राजदूत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा भले ही 24 घंटे से कम की होगी, लेकिन कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। पीएम मोदी ओमान के सुल्तान से एक-से-एक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इसके अलावा, मोदी एक बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इस बार प्रधानमंत्री ओमान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि ओमान में सीबीएसई शिक्षा प्रणाली के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भी चर्चा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि भारत-ओमान संबंध अत्यंत परिपक्व हैं और राजनीतिक संपर्कों के साथ-साथ रक्षा, सुरक्षा और तीनों सेनाओं के बीच सहयोग व संयुक्त अभ्यास तक फैले हुए हैं।

Share:

  • अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, 8 वाहन जब्त, 50 ठेले-टपरे हटाए

    Tue Dec 16 , 2025
    जबलपुर। निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाना, यातायात को सुगम बनाना और शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सुथरा बनाना था। निगमायुक्त ने कहा कि Óस्वच्छ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved