
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की धर्मपत्नी जशोदाबेन (Wife Jashodaben) इन दिनों निजी कार्यक्रम के तहत धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में हैं। शुक्रवार को वे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल हुईं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन ने बाबा महाकाल के चांदी द्वार पर माथा टेककर पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इसके बाद, उन्होंने नंदी हॉल में जाकर नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही और ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया।
जशोदाबेन बाबा महाकाल की अनन्य भक्त मानी जाती हैं और समय-समय पर उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन करती रहती हैं। इससे पहले भी वे कई बार बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां आ चुकी हैं। इस बार उनकी धार्मिक यात्रा में परिवार के कुछ सदस्य भी साथ थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved