
अहमदाबाद । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में (In Narendra Modi Stadium Ahmedabad) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का अंतिम टेस्ट मैच देखने (To Watch the Final Test Match) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) पहुंचे (Arrive) । उन्होंने मैच से पहले उन्होंने गोल्फकार में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया ।
दोनों ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात कर उन्हें कैप भेंट की। पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने आज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखा। मैच के पहले दिन का खेल देखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से रवाना हुए।
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका स्वागत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved