img-fluid

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात, यूक्रेन से लेकर पश्चिम एशिया तक कई मुद्दों पर हुई चर्चा

August 22, 2025

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) के साथ बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत की जिसमें यूक्रेन और पश्चिम एशिया (Ukraine and West Asia) में संघर्षों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया। मोदी ने इस बातचीत को ‘‘बहुत अच्छा’’ बताया। मैक्रों इस सप्ताह हुई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बातचीत के दौरान उनके साथ मौजूद यूरोपीय नेताओं में शामिल थे। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।’’ जेलेंस्की से मुलाकात करने से कुछ दिन पहले ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन संघर्ष पर शिखर वार्ता की थी।

बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हमने यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर अपनी स्थिति के बारे में बताया ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा की मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सके। व्यापार संबंधी मुद्दों पर, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए, जो हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे लिखा, “फरवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद, हम 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हमने 2026 में फ्रांस की जी-7 अध्यक्षता और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता को ध्यान में रखते हुए निकट समन्वय पर सहमति व्यक्त की।”

Share:

  • सीमा पार धकेली गई आठ महीने की गर्भवती बंगाली महिला, अब बांग्लादेश में हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) के बीरभूम जिले(Birbhum district) की रहने वाली आठ महीने की गर्भवती(Eight Months Pregnant) सुनाली बीबी को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी(Illegal Bangladeshi migrants) होने के संदेह में हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें 26 जून को बांग्लादेश निर्वासित कर दिया गया। उनके साथ उनके पति दानिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved