img-fluid

पीएम मोदी हिंसा के बाद पहली बार जाएंगे मणिपुर, दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

September 03, 2025

नई दिल्‍ली । मणिपुर (Manipur) में हिंसा शुरू होने के बाद से ही विपक्ष (Opposition) लगातार सवाल उठा रहा है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए। 13 सितंबर को पीएम मोदी मिजोरम के दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह मणिपुर का भी दौरा कर सकते हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने राज्य में एक वीवीआईपी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 30 अगस्त को राज्य सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ‘वीवीआईपी के दौरे के लिए भव्य तैयारियों की जरूरत है।’ उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने पुलिस को इंफाल के कांगला और चुराचांदपुर जिले के पीस ग्राउंड में समारोह स्थलों पर ‘ब्लू बुक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था’ सुनिश्चित करने को कहा। ‘ब्लू बुक’ का मतलब है भारत सरकार की विशेष सुरक्षा मार्गदर्शिका, जिसमें वीवीआईपी की सुरक्षा के नियम और मानक दर्ज होते हैं।


उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के प्रस्तावित दौरे के दौरान नवनिर्मित सचिवालय और अन्य पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है। इस बीच, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने 30 अगस्त को सभी पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों को जारी आदेश में कहा कि ‘सात से 14 सितंबर तक ड्यूटी की अनिवार्यता को देखते हुए अत्यधिक आपात स्थिति को छोड़कर इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जानी चाहिए।’

मिजोरम में अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए बैराबी-सैरांग रेलवे का उद्घाटन करने के लिए 13 सितंबर को मिजोरम का दौरा करेंगे। मिजोरम सरकार के कई अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री आइजोल से मणिपुर जाएंगे, जो मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से उनकी पहली यात्रा होगी। उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें अब तक प्रधानमंत्री के दौरे का पूर्ण कार्यक्रम नहीं मिला है। मणिपुर में मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

Share:

  • भारत में पांचवीं पीढ़ी के Su-57 लड़ाकू विमान बनाने की तैयारी में रूस, अमेरिका को लगेगा बड़ा झटका

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्ली । रूस (Russia) भारत (India) में अपने पांचवीं पीढ़ी के सुखोई Su-57 फाइटर जेट (Sukhoi Su-57 Fighter Jet) के निर्माण के लिए संभावित निवेश योजनाओं का अध्ययन कर रहा है। अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत और रूस के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं। ऐसे में रूस का ताजा कदम रिश्तों नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved