
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को दिल्ली में (In Delhi) केंद्रीय जांच ब्यूरो के (CBI’s) हीरक जयंती समारोह (Diamond Jubilee Celebrations) का उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate) । कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों तथा सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों के लिए आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। वह सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष को चिन्हित करते हुए एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री सीबीआई का ट्विटर हैंडल भी लॉन्च करेंगे। सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल, 1963 को गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव द्वारा की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved