
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने बुधवार को उस रात की घटना को याद किया जब भारत (India) ने आतंकी ठिकानों (Terrorist hideouts) और बाद में पाकिस्तानी एयरबेसों (Pakistani airbases) पर हमला बोल दिया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत पर सुबह की नमाज के बाद हमले की योजना बना चुका था, लेकिन उससे ठीक पहले भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला बोल दिया।
अजरबैजान के लाचिन में पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने यह बातें कही हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना फजर की नमाज के बाद सुबह 4.30 बजे भारत पर हमला करने वाली थी। लेकिन जब तक कि ये समय आता उससे पहले ही भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से हमला कर पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और कई राज्यों पर अटैक कर दिया। भारत ने नूर खान (रावलपिंडी) और मुरीद (चकवाल) को तबाह कर दिया।”
आपको बता दें कि जब पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यह बात कबूल कर रहे थे, तब उनके सामने पाकिस्तान के नए नवेले चीफ ऑफ स्टाफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी बैठे हुए थे। बाद में उन्होंने भरी सभा में मुनीर को खड़ा कर परिचय कराया।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद सहित मुद्दों का समाधान करना चाहिए। यह इस सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के लिए दबाव बनाने वाला उनका दूसरा ऐसा बयान था। इससे पहले तेहरान में शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह सभी विवादों को हल करने के लिए भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।
शरीफ ने कहा, “हमें शांति के लिए एक साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। ऐसे मुद्दे हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है और उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। मैंने पूरी विनम्रता से कहा है कि हम क्षेत्र में शांति चाहते हैं। इसके लिए उन मुद्दों पर बातचीत की आवश्यकता है जिन पर तत्काल ध्यान देने और सौहार्दपूर्ण समाधान की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर का मुद्दा और कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं पर बातचीत होनी चाहिए।”
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। उसके कई ठिकानों को मिसाइल अटैक कर तबाह कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved