
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 वर्ष और मोदी 3.0 का एक साल इस महीने पूरा होने जा रहा है. एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से देशभर में सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहे हैं. वहीं, बुधवार (4 जून, 2025) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) की बैठक होगी. शाम 4.30 बजे होने वाली ये बैठक सुषमा स्वराज भवन (Sushma Swaraj Bhavan) में होगी.
मोदी 3.0 सरकार के एक साल पूरे होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों (Ministers) के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक कई मायनों में खास होने वाली है. बैठक में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर जनता के बीच जाने और उससे जुड़े तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी. सरकार के 11 साल पूरे होने पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी है.
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने 11 साल बीते महीने पूरे हुए हैं. 11 साल पूरे होने पर बीजेपी संकल्प से सिद्धि नाम से अभियान देशभर में चलाने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने हर स्तर पर तैयारियों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान पर अपनी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएगी और अपने कामों के बारे में बताएगी.
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पहली बार मई 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी. इसके बाद 2019 में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी और पिछले साल नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक मात्र नेता हैं जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved