img-fluid

PM 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ, 50 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

January 22, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ (National Games begin) अवसर पर 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की उत्तराखंड (Uttarakhand) की कई परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of many Projects) करेंगे। नियोजन विभाग की ओर से इसके लिए सभी विभागों से विभिन्न योजनाओं का ब्योरा मांग लिया गया है।

विदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य खेल विवि और चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास तो करेंगे ही, कई और बड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस बारे में नियोजन विभाग के अपर सचिव आनंद स्वरूप की ओर से सभी विभागों के सचिव को पत्र भेजकर विभिन्न योजनाओं का ब्योरा मांगा गया है।


सभी विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी सेतु आयोग को देने को कहा गया है। इधर, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा गया है।

वीवीआईपी दौरे से पहले चलेगा विशेष सफाई अभियान देहरादून। आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और वीवीआईपी दौरे से पहले दून नगर निगम की ओर से शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। खेल आयोजन स्थल के आसपास चार हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इस बारे में नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Share:

  • Australian Open QF: जोकोविच ने रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज को हराया

    Wed Jan 22 , 2025
    मेलबर्न। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (First Grand Slam tournament) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (Australian Open 2025 ) में मंगलवार (21 जनवरी) को एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल (Exciting quarter final) मैच खेला गया. जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की टक्कर स्पेन के कार्लोस अल्कारेज गार्फिया (Carlos Alcaraz Garfia) से हुई. जहां जोकोविच ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved