
नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 फरवरी 2025) को मेक इन इंडिया का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि मेक इन इंडिया एक अच्छी पहल होने के बावजूद पूरी तरह से फेल है. मैन्युफैक्चरिंग 2014 में जीडीपी का 15.3 फीसदी था, जो गिरकर 12.6 फीसदी हो गया है. पिछले 60 सालों में सबसे कम है.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत के युवाओं को नौकरियों की सख्त जरूरत है. हाल के दिनों में कोई भी सरकार, यूपीए या एनडीए, इस राष्ट्रीय चुनौती का बड़े पैमाने पर सामना नहीं कर पाई है. हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हमारे मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए क्या चैलेंज है और इसे भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था में खड़ा करने को लेकर काम करना चाहिए.”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “भारत में उत्पादन के लिए इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. यह हमारे मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को पुनर्जीवित करने, अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विकसित करने और हमारे लिए आवश्यक नौकरियां पैदा करने का एकमात्र तरीका है.”
कांग्रेस सांसद ने कहा, “चीन हमसे 10 साल आगे है और उसके पास एक मजबूत इंडस्ट्रियल सिस्टम है. यही कारण है कि चीन हमें चुनौती देता है. चीन के साथ मुकाबला करने का एकमात्र तरीका है कि हम अपनी उत्पादन सिस्टम का निर्माण करें. इसके लिए हमें दूरदर्शिता और रणनीति की आवश्यकता है.”
पीएम मोदी ने मंगलवार (4 फरवरी 2025) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व में देश में विकास हुआ. पीएम मोदी ने कहा था, “जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved