img-fluid

पीएनबी का 1,787 विलफुल डिफॉल्टर्स के पास 37,020.27 करोड़ रुपये बकाया

August 13, 2020

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के अनुसार, जून 2020 महीने के अंत तक कर्ज नहीं चुका रहे, 1,787 विलफुल डिफॉल्टर्स के ऊपर बैंक का 37,020.27 करोड़ रुपये बकाया हैं। बकायेदारों की ये सूची 25 लाख रुपये या इससे अधिक की हैं।

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक विलफुल डिफॉल्टर्स की इस सूची में पहले स्थान पर मेहुल चोकसी प्रमोटेड गीतांजलि जेम्स लिमिटेड है, जिसके ऊपर 5,064.84 करोड़ रुपया बकाया है। गीतांजलि समूह की ही कंपनियों गिली इंडिया और नक्षत्र ब्रांड्स के ऊपर बैंक का क्रमश: 1,447 करोड़ रुपये और 1,109 करोड़ रुपये बकाया है।

सूची के अनुसार, जतिन मेहता प्रमोटेड विनसम डायमंड एंड ज्वैलरी लिमिटेड पर बैंक का 1,036.85 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के ऊपर बकाया 1,193.37 करोड़ रुपये है। चंडीगढ़ स्थित रसायन निर्माता कंपनी कुडोस के ऊपर पीएनबी का 1,418 करोड़ रुपये का बकाया है।

डिफॉल्टरों में विजय माल्या प्रमोटेड किंगफिशर एयरलाइंस पर 522.48 करोड़ रुपये, जूम डेवलपर्स पर 702 करोड़ रुपये, जस इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड पर 453.96 करोड़ रुपये और स्टर्लिंग ग्लोबल ऑयल रिसोर्सेज लिमिटेड के ऊपर 755 करोड़ रुपये बकाया हैं। इन सभी कंपनियों को पीएनबी ने बैंकों के एक समूह के तहत कर्ज दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • चीन से जंग का खतरा, ताइवान ने रक्षा बजट में की भारी बढ़ोतरी

    Thu Aug 13 , 2020
    ताइपे। चीन के हमले के बढ़ते खतरे के बीच ताइवान ने रक्षा बजट में भारी इजाफा किया है। ताइवान ने अपने रक्षा बजट में 10 फीसदी की वृद्धि करते हुए कुल 1.4 अरब डॉलर का इजाफा किया है। ताइवान सरकार ने इस बढ़ोत्‍तरी का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved