
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने Poco M2 के नए वर्ज़न Poco M2 Reloaded को भारत में आज यानि 21 अप्रैल को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Poco M2 Reloaded बजट फोन है, जो कि अपनी कीमत के हिसाब से कुछ प्रभावशाली स्पेसिफिकेश से लैस है, जैसे कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक जी80 चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी। यह फोन सिंगल कॉन्फ़िगरेशन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Poco M2 Reloaded फोन की सेल आज दोपहर 3 बजे से Flipkart पर आयोजित की जाएगी।
Poco M2 Reloaded स्मार्टफोन कीमत
Poco M2 Reloaded के सिंगल कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। जैसे कि हमने बताया फोन की पहली सेल आज ही Flipkart पर आयोजित की जाने वाली है, जो कि दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। पोको एम2 रीलोडेड फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे, वो हैं मॉस्टली ब्लू और ग्रेइश ब्लैक।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। Poco M2 Reloaded फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। फोन का डायमेंशन 163.3x77x9.1mm और भार 198 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved