img-fluid

कवि कुमार विश्वास ने पतंजलि नमक पर कसा तंज, बाबा रामदेव बोले- उनके माता-पिता मेरे भक्‍त…

January 09, 2025

नई दिल्‍ली । कवि कुमार विश्वास (poet kumar vishwas)के नमक पर कसे तंज का योग गुरु बाबा रामदेव(Yoga Guru Baba Ramdev) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक विश्वास ऐसी दो चार बाते नहीं(not two or four things) कहेंगे, तो उनका धंधा कैसे चलेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि वह कवि की बातों से नाराज नहीं हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम दौरान विश्वास ने पतंजलि के नमक को लेकर प्रस्तुति दी थी।

एक कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, ‘इनके पिताजी जब घर में आते हैं, जब इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे। इनकी मां मेरी भक्त हैं। इनके पिता मेरे भक्त हैं। जब मेरे सामने आते हैं, तो हाथ जोड़कर आते हैं। जब तक दो चार बातें नहीं कहेंगे, तो इनका धंधा कैसे चलेगा।’ साथ ही उन्होंने कवि को जवाब देने से मना कर दिया।


कुमार विश्वास ने कहा था, ‘नवरात्रि में उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा। नमक के पैकेट पर लिखा था कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक। लोग भावुक हो जाते हैं और चित्र बनाने लगते हैं। लोग सोचते हैं कि बाबा कैसे चढ़े होंगे धोती ऊपर करके। कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी पीछे टोकरी लेकर खड़े होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘ऊपर लिखा था 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला नमक। नीचे लिखा था 7 फरवरी।’ नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जो नाराज होते हैं वो महाराज नहीं होते।’

Share:

  • US: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग रिहायशी क्षेत्रों में पहुंची, अब तक 5 लोगों की मौत, 1500 बिल्डिंगें स्वाहा

    Thu Jan 9 , 2025
    लॉस एंजिल्स। अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के जंगलों में बीते मंगलवार से लगी आग अब शहर के रिहायशी इलाकों (Residential areas) तक पहुंच गई है। इसे राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आपदा (Biggest disaster) बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस भीषण आग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved