img-fluid

बंदर के हाथ से खाने में गिरा जहर, बहू ने घरवालों को परोस दी जहरीली कढ़ी; सास की मौत

August 20, 2025

कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में खाना खाते (Eating Food) ही एक ही परिवार (Family) के 4 लोगों की हालत बिगड़ गई और एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, खाना बनाते समय खाने में कीटनाशक दवा गिर गई थी, लेकिन इस बात का परिवार में से किसी को पता नहीं चला. जब सबने खाया तो सब की तबीयत खराब हो गई. पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाई और परिवार वालों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

ये मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां लौगावां गांव में 50 साल के दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके परिवार में उनकी 45 साल की पत्नी माया देवी, बुजुर्ग 75 साल की मां कमला देवी और एक छोटा भाई है. दिनेश एक किसान हैं. सोमवार को जब दिनेश की पत्नी माया घर के बरामदे में खाना बना रही थी. तभी एक बंदर मुंडेर पर आकर बैठ गया. बंदर के हाथ में कीटनाशक दवा की पुड़िया थी. जब माया बंदर को भगाने के लिए अंदर से डंडा लेने गई तो बंदर के हाथ से वह पुड़िया गिर गई और उसी में से थोड़ी सी दवा माया के खाने में गिर गई.


माया ने बाहर आकर देखा तो बंदर भाग चुका था. माया ने पुड़िया पर ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लग गई. माया कढ़ी बना रही थी. जब पति दिनेश खेत से वापस लौटा तो माया ने हमेशा की तरह पति के साथ सभी को खाने में वह जहरीली कढ़ी परोस दी और सभी खाना खाने बैठ गए. दिनेश ने बताया कि खाना खाते समय कढ़ी में से पेट्रोल जैसे बदबू आ रही थी, लेकिन हमने सोचा बाहर खड़ी बाइक से आ रही होगी.

दिनेश ने आगे बताया कि जब बदबू ज्यादा आने लगी तो दिनेश ने पत्नी से पूछा. तब पत्नी ने बंदर के आने की बात बताई. इसके बाद दिनेश खाना बनाने वाली जगह पर गया तो देखा कि वहां कीटनाशक दवा की पुड़िया पड़ी हुई थी. कढ़ी में से भी कीटनाशक दवा के अंश पाए गए. तब जाकर पता चला कि कढ़ी में कीटनाशक दवा पड़ गई है. दिनेश ने तुरंत बाकी घर वालों को खाना खाने से मना कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

दिनेश को जब तक कीटनाशक दवा होने की बात पता चली. तब तक सभी लोग खाना खा चुके थे. ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ गई और सभी उल्टियां करने लगे. पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिनेश की मां कमला की मौत हो गई. हालांकि, बाकी सदस्यों की हालत में सुधार है. मां की मौत के बाद घर में मातम छा गया.

Share:

  • मुफ्त में हो गए ढाई करोड़ से ज्यादा के शाफ्ट रिचार्ज, 100 और होंगे

    Wed Aug 20 , 2025
    कम्पनियों की मदद से दो सालों में 6 तालाब भी संवारने के साथ-साथ बारिश का पानी जमीन में भेजने के लिए चल रहा काम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ रिचार्ज शाफ्ट लगाए इंदौर। नगर निगम (Municipal council) ने शहर में कई स्थानों पर बारिश (Rain) का पानी (Water) जमीन में पहुंचाने के लिए अभियान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved