
उज्जैन । आज सुबह पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि आज सुबह सोशल मीडिया पर भारत बंद की खबर फैल रही थी। कानपुर में हुई पिछले दिनों पत्थरबाजी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पैगम्बर साहब के खिलाफ हुई टिप्पणी के विरोध में सोशल मीडिया पर आज कई लोगों ने स्टेटस डालकर भारत बंद का आह्वान किया था। यह जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और संवेदनशील क्षेत्रों और चौराहों पर जवान तैनात कर दिए गए।
बंद को लेकर जब शहरकाजी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तथा समाज की ओर से ऐसा कोई आह्वान नहीं किया गया है। इधर पुलिस के सतर्क होते ही सोशल मीडिया पर डाली गई बंद के आह्वान वाली पोस्ट भी हटा ली गई। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आए दिन लोग सोशल मीडिया पर बिना सिर पैर की खबर डालते हैं जिससे पुलिस को परेशान होना पड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved