img-fluid

MP: फरार जयस नेता कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 16, 2023

रतलाम। दुष्कर्म के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे जयस नेता कमलेश्वर डोडियार (Jayas leader Kamleshwar Dodiar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमलेश्वर पर एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म (rape) करने का आरोप है। पुलिस गिरफ्त (police arrested) में आए जयस नेता का बयान भी सामने आया है, जिसमें उसका कहना है कि वह जेल में रहकर केस भी जीतेगा और चुनाव (Election) भी बड़े अंतर से जीतेगा।

पुलिस की मानें तो कमलेश्वर को राजस्थान के कुंडल गांव से गिरफ्तार किया गया है। कमलेश्वर के खिलाफ नवंबर 2022 में एक युवती ने महिला थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कमलेश्वर ने शादी का झांसा दिया और फिर सगाई करने के बाद उसके साथ संबंध बनाता रहा और अब शादी से भी इनकार कर दिया है। केस दर्ज होने के बाद से कमलेश्वर लगातार पुलिस से छिपता फिर रहा था।


कमलेश्वर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उसकी तलाश में टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही थीं, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही जगह छोड़ चुका होता था। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह राजस्थान में कुछ लोगों के साथ है, जिसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ रतलाम और झाबुआ जिले में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों पर दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस जब कमलेश्वर को न्यायालय में लेकर पहुंची तो उसका कहना था कि वह निर्दोष है, उसे राजनीतिक द्वेषता के चलते फंसाया गया है। जेल में रहकर वह केस भी जीतेगा और चुनाव भी।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कोलेजियम में सरकार का भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए - किरण रिजिजू

    Mon Jan 16 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) को पत्र लिखकर कहा है कि (Wrote a Letter saying) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाईकोर्ट (High Court) के कोलेजियम में (In Collegium) सरकार (Government) का भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए (Should also […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved