img-fluid

बिलहरी गोलीकांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

February 08, 2022

  • अपराधिक रिकार्ड पर की गई एनएसए की कार्रवाई भेजा जेल

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी पेट्रोल पंप के समीप ढाई माह पूर्व योगेश आजाद पर गोली दागने वाले शातिर बदमाश तारा यादव को पुलिस ने बीती रात धर दबोचा। आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जिला दंडाधिकारी को भेजे गये प्रतिवेदन पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए आरोपी तारा यादव को वारंट तामील कराते हुए जेल में निरुद्ध कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कजरवारा निवासी 27 वर्षीय तारा यादव एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसने 20 नवंबर-2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर बिलहरी पेट्रोल पंप के पास योगेश नामक युवक पर गोली दागी थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 व एसटीएससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी तारा यादव के वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।


जिसे बीती रात पुलिस ने बिलहरी क्षेत्र से धर दबोचा।पुलिस ने बताया कि आरोपी तारा यादव एक शातिर बदमाश है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी एनएसए व जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। जिला बदर रहते हुए ही आरोपी ने उक्त गोलीकांड को अंजाम दिया था। आरोपी तारा यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, आम्र्स एक्ट व मारपीट के करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। जिसके अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए एसपी के निर्देशन पर एनएसए का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी इलैया टी राजा को भेजा गया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई।

Share:

  • एक अजीबोगरीब बकरी का जन्‍म, लोग देखकर अचंभित, खोपड़ी के बीच में हैं आंखें

    Tue Feb 8 , 2022
    अंकारा । तुर्की (Turkey) में एक अजीबोगरीब बकरी (Strange Goat) पैदा हुई है, जिसकी आंखें खोपड़ी के बीच में हैं. इस ‘अजीबोगरीब बकरी’ को देखकर उसका मालिक भी हैरान रह गया. बकरी के मालिक ने कहा कि वो बीते 25 साल से जानवर पाल रहा है लेकिन उसने कभी ऐसा जानवर नहीं देखा, जिसकी आंखें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved