img-fluid

दिल्‍ली में वीजा खत्‍म हो चुके तीन विदेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

January 08, 2023

नई दिल्ली (Delhi)। भारत घूमने के बहाने से आया, कोई इलाज कराने ने नाम पर आया, तो कोई पढ़ाई की बात कह राजधानी दिल्‍ली (delhi) तक पहुंच गया। समय के साथ इनका वीजा तो खत्‍म (visa is over) हो गया, लेकिन इन्‍होंने अपने देश वापस जाने का नाम नहीं लिया। इन विदेशी नागरिकों ने दिल्‍ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों (of central agencies) की पकड़ से बचने के लिए दिल्‍ली के विभिन्‍न घने और बाहरी इलाकों को अपना ठिकाना बना लिया, लेकिन कानून के लंबे हाथों से ये बच नहीं पाए और पकड़े गए।



जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क इलाके में वीजा एक्सपायर होने के बाद रह रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने गई नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम पर दक्षिण अफ्रीकी मूल के लोगों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस कस्टडी से कुछ आरोपी भी छुड़ा लिए। बाद में पुलिस टीम ने किसी तरह उन्हें फिर पकड़ा और थाने लेकर आई।

मीडिया खबरों की माने तो नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कुछ अफ्रीकी मूल के आरोपियों को पकड़ने राजू पार्क गई थी। वहां अफ्रीकी मूल के 3 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था। इसी बीच 100 अफ्रीकी मूल के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर तीनों आरोपियों को कस्टडी से छुड़ा लिया।

इसके बाद छुड़ाए एक आरोपी फिलिप को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद नेब सराय थाने और नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम गई और 4 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पकड़ा गया। इसी बीच फिर से अफ्रीकी मूल के 200 नागरिक इकठ्ठा हो गए, लेकिन पुलिस टीम किसी तरह उन्हें लेकर थाने आ गई। इस मामले में पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है।

Share:

  • देश के 77 शहरों में पहुंचा जियो का 5जी नेटवर्क, अब राजस्थान के इन शहरों लॉन्‍च हुई 5G सर्विस

    Sun Jan 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस Jio True 5G का तेजी से विस्तार कर रही है। रिलायंस जियो ने अब राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और उदयपुर में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved