जबलपुर। कटंगी थानान्तर्गत स्थानीय पुलिस (police) एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा बीतीरात 2 आरोपियों को 2 कट्टा एंव 2 कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कटंगी उप निरीक्षक मिलन सिंह (Station in-charge Katangi Sub Inspector Milan Singh) ने बताया कि बीती देर रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धीरज तिवारी निवासी कैमोरी का पानी की टंकी के पास मेन रोड किनारे अवैध रूप से देशी कट्टा खोसे हुए खड़ा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी कैमोरी पानी की टंकी के पास रोड किनारे मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरज तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जटवा थाना पाटन हाल पता ग्राम कैमोरी का बताया, तलाशी लेने पर कमर में सामने तरफ एक देशी कट्टा खोंसे मिला तथा जेब मे एक कारतूस रखे मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved