
इंदौर (Indore)। कल क्रिश्चियन कॉलेज में धर्मांतरण की सूचना को लेकर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और वहां नारेबाजी शुरू कर दी, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वहां प्रार्थना कर रहे लोग डरकर दूसरे कमरे में चले गए। इस पर हिन्दूवादियों का कहना था कि इन्हें यहां जबर्दस्ती लाया गया है। वहां पहुंचे पुलिस के सबइंस्पेक्टर ने संगठन के लोगों को समझाया कि सबके नामों की सूची बनाई जा रही है। अगर इनमें से किसी के साथ जबर्दस्ती की गई होगी तो वे कार्रवाई करेंगे। इस मामले में ग्वालटोली थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्यकर्ता रवाना हो गए।
कल शाम करीब 5 बजे विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता क्रिश्चियन कॉलेज पहुंचे और वहां चल रहे एक कार्यक्रम में प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया। चूंकि अभी धर्मांतरण और लव जिहाद मामले में पुलिस सक्रिय है, लिहाजा पुलिस बल पहुंच गया और वहां पता किया तो मालूम पड़ा कि वहां प्रार्थना चल रही है। इस पर सबइंस्पेक्टर शुभम पांडे ने बात को समझा और संगठन के लोगों को समझाया। संगठन के कार्यकर्ता आए तो थे गुस्से में, लेकिन उनका गुस्सा शांत करते हुए कहा कि अगर यहां कोई गड़बड़ी हुई तो वे कार्रवाई करेंगे। यहां क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारा कार्यक्रम ईसाई समुदाय के लोगों के लिए ही रखा गया था और फेसबुक लाइव पर यह कार्यक्रम चल रहा है, जिसकी जानकारी ली जा सकती है। इसके बाद उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे थाने पर एक शिकायती आवेदन दे दें, ताकि अगर कोई गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई की जाएगी। बाद में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री विपिन राठौर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved