img-fluid

पुलिस हाथ-पैर तोड़ देती है, इसलिए इंदौर नहीं आ रहे बाहरी तस्कर

May 23, 2025

  • फिर एमडी ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार, तीन दिन में पकड़ेे 7 तस्कर

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल राजस्थान और मंदसौर के दो तस्करों को इंदौर के दो साथियों से साथ एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बोले कि इंदौर पुलिस हाथ-पैर तोड़ देती है, इसलिए वहां के तस्कर अब इंदौर डिलीवरी देने नहीं आ रहे हैं। वे गलती से आ गए और पकड़े गए। दोनों फिर पैर में प्लास्टर के साथ दिखाई दिए। क्राइम ब्रांच ने तीन दिन में सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक को आज फिर एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा।

क्राइम ब्रांच ने कल राजस्थान के ईशान खान, मंदसौर के चितरंजनसिंह और उनके दो इंदौर के एजेंटों को कार से ड्रग्स लाते पकड़ा था। उनके पास से 51 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई थी। इसके पहले दो आरोपियों से 53 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी। वहीं आज फिर क्राइम ब्रांच ने एक तस्कर मुश्ताक खान निवासी माचल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 22 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। वह राजस्थान से ड्रग्स लाकर यहां बेचता था। जब राजस्थान और मंदसौर के तस्करों से पुलिस ने पूछा कि राजस्थान के तस्कर इंदौर में पिछले कुछ समय से डिलीवरी देने नहीं आ रहे हैं।


इस पर वे बोले कि इंदौर पुलिस लोगों के हाथ-पैर तोड़ देती है, इसलिए वहां के तस्कर यहां डिलीवरी देने नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस अब इंदौर में जो भी ड्रग्स के साथ पकड़ाता है उससे पूछती है कि वह ड्रग्स किससे लेकर आया था। जब वह राजस्थान के तस्कर का नाम बताता है तो पुलिस केस में उसे फरारी में आरोपी बना देती है और फिर पकडक़र भी ला रही है। ज्ञात रहे कि पुलिस पिछले कुछ समय में पूरी चेन को पकडऩे के लिए राजस्थान से दो दर्जन से अधिक तस्करों को पकडक़र लाई है। कल पकड़े गए दोनों तस्करों का भी पुलिस ने जुलूस निकाला और दोनों के पैर में प्लास्टर लगा दिखाई दिया।

ज्यादातर तस्कर पुराने बदमाश
क्राइम ब्रांच ने पिछले कुछ माह में 50 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 80 प्रतिशत का पुराना आपराधिक रिकार्ड निकला है। वहीं तीन दिन में पकड़े गए सात लोगों का भी पुराना रिकार्ड है। आज पकड़े गए आरोपी पर मुश्ताक पर 30 केस पहले से दर्ज हैं, जबकि दो दिन पहले पकड़े गए आरोपियों में से एक पर 13 तो दूसरे पर 10 केस निकले हैं, जो बताता है कि पुराने बदमाश भी ड्रग्स के धंधे में उतर गए हैं।

Share:

  • BRTS टूटा नहीं उसके पहले डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग के टेंडर बुलवा लिए

    Fri May 23 , 2025
    ताबड़तोड़ एक हिस्सा तोडऩे के बाद अब टेंडर-टेंडर का खेल निगम में शुरू, प्रस्तावित फ्लायओवरों के चलते अब जारी किए नए साढ़े ११ करोड़ के टेंडर को भी करना पड़ेगा संशोधित, ड्राइंग-डिजाइन भी बनवा ली इंदौर। बीआरटीएस पर नगर निगम टेंडर-टेंडर का खेल पिछले कुछ महीनों से खेल रहा है और अभी तक तोडऩे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved