
जबलपुर। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर में पदस्थ थाना प्रभारियों के स्थानातरंरण किये है। जिसमें प्रफुल्ल श्रीवास्तव को लार्डगंज की जगह ओमती की कमान सौंपी गई है। वहीं लार्डगंज में मधुर पटेरिया को पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार ओमती टीआई एसपीएस बघेल को गोरखपुर तो केंट टीआई विजय तिवारी को गोहलपुर से अरविंद चौबे को वापस केंट की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही लाईन में पदस्थ रमेश कौरव को सिविल लाईन थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं लक्ष्मण सिंह को तिलवारा थाना, मनोज कुमार बघेल एसपी आफिस प्रभारी शिकायत शाखा का प्रभार सौंपा गया है। मनीष कुमार अहिरवार को घमापुर थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं संदीपिका ठाकुर को विजय नगर की कमान सौंपी गई है। विजय सिंह परस्ते गोराबाजार वहीं सहदेव सिंह साहू को रांझी थाने की कमान सौंपी गई है। विमल वासुकी को अपराध थाने की कमान सौंपी गई है। लोकमन्य अहिरवार को अपराध थानाए शबाना परवेज को अपराध थाना में पदस्थ किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved