राजगढ़। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस (Police) ने गुरुवार की रात दो जगह दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपितों (the accused) के खिलाफ जुआ एक्ट (gambling act) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर (Narsinghgarh police station in-charge Awadhesh Singh Tomar) के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात बारद्वारी मौहल्ला स्थित जमात मंदिर के बगीचे से पैसों से हार-जीत का दांव लगाते चार लोगों को पकड़ा, जिनमें कमलेश पुत्र प्रेमसिंह कुशवाह, दीपक पुत्र माधौ कुशवाह, सोनू पुत्र कोमल जोशी और ओमप्रकाश पुत्र मुरली शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved