img-fluid

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने जनसुनवाई में सुनी आम नागरिकगण की समस्याएं

November 04, 2025

आवेदकों की व्यथा सुन, संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण हेतु दिए दिशा निर्देश ।

इंदौर. मध्य प्रदेश (MP) शासन के निर्देशानुसार आमजन (common people) की शिकायतों का निराकरण करनें एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई (public hearing) आयोजित की जाती हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) द्वारा आज दिनांक 04.11.25 को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई में आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें।



जनसुनवाई के दौरान आज 39 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे प्रमुख रूप से आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, जमीन संबंधी विवाद व महिला अपराध संबंधी एवं अन्य पुलिस से संबंधित समस्याओं लेकर आमजन आए, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उनकी व्यथा व समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कुछ अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के तथ्य भी होने से आवेदकों को संबंधित विभाग से भी संपर्क कर कार्यवाही के लिए समझाईश दी गई ।

इस दौरान अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह एवं सभी ज़ोन के अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर पुलिस कमिश्नर sir के निर्देशानुसार संबंधित आवेदकों की समस्याओं विस्तार पूर्वक सुन कार्यवाही की।

Share:

  • इंदौर में तीन तलाक और दहेज़ प्रताड़ना का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज किया.....

    Tue Nov 4 , 2025
    इंदौर. इंदौर (Indore) के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला (Woman) ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ तीन तलाक (triple talaq) और दहेज़ प्रताड़ना (dowry harassment) का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे पैसों और दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। शिकायत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved