img-fluid

सिंगर सोनू निगम के खिलाफ हुई पुलिस में कम्पलेंट, जानें क्या है मामला?

May 03, 2025

मुम्बई। बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज प्लेबैक सिंगर (Veteran playback singer) सोनू निगम (Sonu Nigam) के खिलाफ एक प्रो-कन्नड़ ऑर्गनाइजेशन (Pro-Kannada Organisation) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोनू निगम (Sonu Nigam) के एक बयान को लेकर इस कन्नड़ समर्थक संगठन का कहना है कि उन्होंने कन्नड़ भाषी समुदाय (Kannada speaking community) की भावनाएं आहत की हैं। सोनू निगम एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे जब उनके एक फैन ने कन्नड़ में गाने की रिक्वेस्ट की थी। इस पर सोनू निगम ने कहा, “कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है।”


सोनू के खिलाफ शिकायत में क्या कहा
‘कर्नाटक रक्षा वेदिके’ के बेंगलुरू के अध्यक्ष ने सोनू निगम के खिलाफ कराई शिकायत में कहा है कि सिंगर ने कर्नाटक में यह भाषा बोलने वाले लोगों के लिए ऐसी हेट स्पीच दी है जिससे हिंसा भड़क सकती हैं। शिकायत में कहा गया है, “सोनू निगम के बयान से कन्नड़ समुदाय को बहुत दुख हुआ है। कन्नड़ गाना गाने की एक मामूली सी सांस्कृतिक रिक्वेस्ट की आतंकवादी हमले से समानता बताकर, निगम ने कन्नड़ लोगों को असहिष्णु या वॉयलेंट बताया है, यह उनके शांतिप्रिय और मिल जुलकर रहने के स्वभाव के विपरीत है।”

क्लिप वायरल हुई तो करवाई शिकायत
सोनू निगम ने बेंगलुरू के विरोनगर स्थित एक कॉलेज में 25-26 अप्रैल को एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान विवादित बयान दिया था। जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद उनके खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठन ने यह शिकायत दर्ज कराई है। सोनू निगम वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि एक फैन ने उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए धमकाया। उन्होंने इस बर्ताव को कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई घटना के साथ जोड़कर देखा।

सोनू निगम ने अपने बयान में क्या कहा?
सोनू निगम ने वीडियो में कहा, “मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जिसकी उम्र, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले तो मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है, जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है।” हालांकि सोनू निगम ने कहा कि उन्हें कन्नड़ भाषियों से बहुत प्यार है और कन्नड़ भाषा से भी, उनका अपनी बात को पहलगाम हमले के साथ जोड़ना विवादों की वजह बन गया है।

Share:

  • ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले-भारत सिंधु नदी को रोकने की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान हमला करेगा

    Sat May 3 , 2025
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षामंत्री ख्वाजा  आसिफ (Khawaja Asif) ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत इंडस वाटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) (Indus river) का उल्लंघन करते हुए सिंधु नदी पर कोई भी संरचना बनाता है, तो पाकिस्तान (Pakistan) उस पर हमला करेगा. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved