
इंदौर। इंदौर (Indore) के सपना संगीता रोड स्थित यूको बैंक (UCO Bank) के गार्ड रूम में तैनात पुलिस आरक्षक मुकेश लोधी (Police constable Mukesh Lodhi) ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी पुलिसकर्मियों ने सुबह उसे फंदे पर लटका पाया। मुकेश पहले विजय नगर थाने में तैनात था, लेकिन डेढ़ साल पहले नाबालिग लड़कों के सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत के बाद उसे थाने से हटा दिया गया था।
इस मामले में पूर्व टीआई रविंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में थे। जांच के कारण मुकेश तनाव में था। ग्वालियर के रहने वाले मुकेश लोधी 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। दो साल पहले उनकी बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे वह पहले से ही मानसिक तनाव में थे।
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मुकेश के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved