img-fluid

मायके जाने को लेकर पांचवी मंजिल से कूद गई पुलिस कॉन्सटेबल की पत्नी

January 25, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior MP) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस कॉन्सटेबल की पत्नी (Police Constable’s Wife) की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पति का कहना है कि महिला के पति ने उसे मायके ले जाने से इनकार कर दिया था जिसके वजह से गुस्से में आकर उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाजके दौरान उसे दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतिका के पति ने पुलिस को बताया था कि आरती ने छत से छलांग लगा दी है। मायके जाने से इनकार कर दिया था, इस कारण वह नाराज थी। हालांकि महिला के परिजनों का कुछ अलग ही दावा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल मृतिका आरती राठौर ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी। आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है। गुरुवार रात आरती मकान की पांचवी मंजिल से गिरी जिसके बाद घायल अवस्था में उसे जे एच इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।



परिजनों का क्या आरोप?
परिजनों का आरोप है कि पति दिलीप ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या की है।दिलीप आए दिन दहेज की डिमांड करता था और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसने यह कदम उठाया।घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं और पड़ोसियों ने भी बताया है कि उसके साथ मारपीट की गई है। वहीं पुलिस को महिला के बिल्डिंग से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला। बाद में पति और बच्चे अस्पताल पहुंच गए।

आरती और दिलीप की शादी 2017 में भिंड जिले में हुई थी। दोनों के 6 साल की बेटी निधि और 2 साल का बेटा विहान है।मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि दिलीप राठौड़ जो की थाटीपुर थाने में आरक्षक है, उसका विवाह आरती राठौर से हुआ था। आरती की मौत के मामले में परिजनों और अन्य लोगों के भी स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं। और जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Share:

  • चीनी निर्यात की गति हुई धीमी, दाम बढ़ने के बाद भी मिलों को ऑर्डर पाने में भी हो रही दिक्कत

    Sat Jan 25 , 2025
    नई दिल्ली । सरकार (Government) से चालू सत्र 2024-25 के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात (10 lakh ton Sugar Export) की अनुमति मिलने के बाद भी भारतीयों व्यापारियों (Indians traders) को ऑर्डर पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चार डीलरों ने कहा, भारतीय चीनी मिलें (Indian sugar mills.) लंदन कीमतों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved