
जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत खलरी के पूर्व सरपंच राजेश और उसक ा छोटा भाई जयकुमार घर के सामने बैठे थे। तभी गाँव क े ही बर्मन समाज के रहने वाले श्रीराम, शंकर, अभिषेक, रज्जू और नम्मू आया और दुकान कि बात को लेकर विबाद करने लगे। इसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पाँचो आरोपी श्रीराम, शंकर,अभिषेक, रज्जू और नम्मू ने लाठियो और डंडो से हमला कर दिया। जिसके बाद पूर्व सरपंच राजेश व उसके भाई जयकुमार लहूलुहान हो गये। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पूर्व सरपंच राजेश की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved