
– वाहन चालक की रसीद काटकर राशि की जगह खाली छोड़ देते हैं
इंदौर। कल मॉडर्न चौराहे पर लगे पुलिस के चैकिंग पॉइंट में एक बाइक सवार का चालान काटने वाली पुलिस की चोरी उस समय पकड़ी गई, जब पुलिस ने रसीद पर राशि की जगह खाली छोड़ दी और रुपए ले लिए। बंगाली चौराहे का रहने वाला नीरज बखाले बाइक से मॉडर्न चौराहे से गुजरा तो पुलिसवालों ने उसे रोका और नंबर प्लेट नहीं होने के चलते चालानी कार्रवाई की। वहां मौजूद थानेदार भदौरिया ने नीरज को रसीद थमाकर उससे पांच सौ रुपए ले लिए। रसीद में 500 रुपए का जिक्र नहीं किया और राशि की जगह खाली छोड़ दी। नीरज का आरोप है कि अब पुलिसवाले अपने हिसाब से राशि भरकर कुछ रुपए रख लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved