img-fluid

हाथरस में बलात्‍कार की शिकार बेटी का पुलिस ने जबरन किया अंतिम संस्कार

September 30, 2020

हाथरस । हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया. पीड़िता की मौत के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सफदरजंग में धरने पर बैठे हाथरस पीड़िता के परिजनों को कल पुलिस ने वहां से हटा दिया था. परिवार आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर बैठा रहा.

पीड़ित के भाई का कहना है कि हमें गुमराह किया जा रहा है. हमें न्याय चाहिए. अस्पताल के बाहर कांग्रेस, भीम आर्मी और छोटे छोटे संगठनों ने भी प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम यह चाहते हैं की न्याय हो, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले. यूपी में उन्नाव और अब हाथरस जैसे कई ऐसे मामले हुए हैं.

बताया जाता है कि करीब दो घंटे बाद गांव से आए फोटो और वीडियो में चिता जलती दिखाई दी। करीब 3.30 बजे भाई ने बताया, ‘जब हमने अंतिम संस्कार से मना किया तो पुलिस हम पर आक्रामक हो रही है। जब मेरे रिश्तेदार ने ये देखने की कोशिश की कि पुलिस क्या कर रही है तो उन्होंने धक्का दिया, हमारे एक रिश्तेदार की चूड़ी टूट गई। डर के कारण हमने खुद को अंदर बंद कर लिया है। वे हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं।’

वहीं, हाथरस के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ये सुनिश्चित करेगी कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की जाए, जबकि तड़के 2.16 बजे हाथरस पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया था कि अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार किया जाएगा।

Share:

  • हाथरस गैंगरेपः पुलिस ने रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार, परिजनों को नहीं सौंपा गया शव

    Wed Sep 30 , 2020
    परिजनों ने एम्बलुेंस के सामने लेटकर जताया आक्रोश एसडीएम ने की परिजनों से बदसलूकी पुलिस और ग्रामीणों में झड़प मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा क्षेत्र के बुलगाड़ी में कथित गैंगरेप की शिकार पीड़िता की मौत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved