
इंदौर। खजराना क्षेत्र में सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर के गले पर चाकू अड़ाकर उसे धमकाने वाले दो बदमाशों को वीडियो वायरल हुआ था। इसके आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा और पहले क्षेत्र में जुलूस निकाला। बाद में उसी बस में उनसे झाड़ू-पोंछा करवाया। अब यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दो दिन पहले खजराना मंदिर के पास सिटी बस में सवारी को लेकर दो बदमाश अंकित और अतुल चाकू लेकर बस में चढ़ गए और ड्राइवर तथा कंडक्टर के गले पर चाकू अड़ाकर उनको धमकाया। इसके चलते बस में बैठी सवारी डर गई थीं, लेकिन किसी ने उनका वीडियो बना लिया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कल पुलिस ने पहले उनका खजराना क्षेत्र में जुलूस निकाला और फिर उनको उसी सिटी बस में ले गए, जिसमें उनसे झाड़ू- पोंछा करवाया गया। इसका पुलिस ने वीडियो बनाया था, जो अब वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved