मुंबई । बढ़ती महंगाई और आसमान (inflation and sky) छूते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये प्रति लीटर ही पेट्रोल बेचा गया। इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आलम यह हो गया कि बाद में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस (Police) तक को बुलाना पड़ गया।
बता दें कि गत दिवस भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bharat Ratna Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar) की 131वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रुपये लीटर पेट्रोल दिया गया। जिसने भी सुना कि डफरिन चौक पर एक रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है वह पंप पर जा पहुंचा। स्थिति ये हुई कि भीड़ को संभालने के लिए पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के संबंध में केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए बाबासाहेब अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन ने इसका आयोजन किया था।
बता दें कि पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतें हर दिन उछाल पर है। इससे आम इंसान पर महंगाई के मकड़जाल में चौतरफा फंसता जा रहा है। इसकी मार रसोई से लेकर सफर तक भी साफ तौर पर पड़ रही है। बीते तीन महीनों में सीएनजी की कीमतें 33 फीसदी से ज्यादा बढ़ीं हैं। वहीं, पेट्रोल व डीजल कीमतों में 10.48 फीसदी व 11.53 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसका असर हर किमी यात्रा पर दिख रहा है।
तपती गरमी के बाद गाड़ियों में एसी चलाना मुश्किल पड़ रहा है। दूसरी तरफ परिचालन लागत बढ़ने से रसोई के सामान की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से अप्रैल के बीच पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 18 रुपये बढ़ी है। इसका असर वाहनों की परिचालन लागत पर पड़ा है। पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी वाहनों के परिचालन खर्च में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved