img-fluid

गोवा में करोड़ों की ‘व्हेल की उल्टी’ बरामद, तस्करी के आरोप में 3 लोग अरेस्‍ट

June 07, 2025

नई दिल्‍ली । दक्षिणी गोवा(Police in South Goa) में पुलिस(Police) ने व्हेल की उल्टी(vomit) के तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार(Friday) को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन लोगों के पास से दस करोड़(ten crores)की कीमत की व्हेल की उल्टी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के जवानों से गुरुवार को संगुम गांव में एक पर दबिश दी.. जांच के दौरान पुलिस को इस कार से 5.75 किलोग्राम मोमी पदार्थ मिला.. इसका उपयोग महंगे इत्र को बनाने के लिए किया जाता है। आपको बता दें व्हेल की उल्टी में एम्बरग्रीस शुक्राणु मिलता है, जो कि व्हेल की आंत में बनता है। इसके जरिए महंगे-महंगे इत्रों का निर्माण किया जाता है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दस करोड़ है।


चूंकि भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 2 के तहत व्हेल की संरक्षित किया गया है, जिसकी वजह से भारत में व्हेल के जरिए बनाए गए किसी भी उत्पाद को रखना या उसका कारोबार करना प्रतिबंधित है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक व्हेल की उल्टी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान गोवा के निवासियों के रूप में हुई है। इनमें से शाईनाथ सेट और रत्नाकर कारापुरे गोवा के निवासी है, जबकि योगेश रेडरेकर महाराष्ट्र् का रहने वाला है। हालांकि इनके पास इतनी ज्यादा मात्रा में एम्बरग्रीस कहां से आया इसकी जांच जारी है।

Share:

  • Elon Musk ला रहे स्पेस से इंटरनेट, जानें 5G और ब्रॉडबैंड से कितना अलग

    Sat Jun 7 , 2025
    डेस्क: अब भारत (India) में इंटरनेट (Internet) की दुनिया और भी बड़ी होने जा रही है. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब अब इंटरनेट सीधा स्पेस (Space) से आपके घर पहुंचेगा. लेकिन कई लोगों को ये समझ पाना मुश्किल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved