img-fluid

पुलिस ने BJP विधायक को सुरक्षा को लेकर जारी किया नोटिस, बुलेटप्रूफ कार के इस्तेमाल की दी हिदायत..

June 02, 2025

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी विधायक (Bharatiya Janata Party MLA) ठाकुर राजा सिंह (Thakur Raja Singh) को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए उनकी सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी गई है और साथ ही बुलेटप्रूफ वाहन (Bulletproof vehicle) का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने चेताया है कि विधायक सरकार की तरफ से मिली सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements.) को नजरअंदाज कर अति संवेदनशील इलाकों में जा रहे हैं।


एजेंसी के अनुसार, मंगलहाट पुलिस ने रविवार को विधायक राजा सिंह को औपचारिक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की जिम्मेदारी सिंह की है। नोटिस के अनुसार, ‘एक बार फिर आपसे अनुरोध किया जाता है कि सरकार की तरफ से दिए गए बुलेटप्रूफ वाहन और 1+4 सुरक्षा का इस्तेमाल कर अपने आप की रक्षा करें।’

पुलिस का कहना है कि गोशामहल विधायक बार-बार धमकीभरे कॉल मिलने के बाद भी बगैर बुलेटप्रूफ वाहन या सुरक्षकर्मियों के चल रहे हैं। नोटिस में कहा गया है, ‘आपको एक बार फिर अलर्ट किया जाता है कि आपको बार बार धमकियां मिल रही हैं और यह देखा गया है कि आप कई बार दफ्तर और घर से बगैर किसी सुरक्षाकर्मी के निकल जाते हैं और अति संवेदनशील इलाकों में जाते हैं…। यह आपके जीवन और सुरक्षा के प्रति लापरवाही दिखाता है।’

पुलिस के अनुसार, सिंह 31 मई को शाम 5 से 7 बजे के बीच तलाबकट्टा, भवानी नगर, इनजानबोली, बाबा नगर, बहादुरपुरा, संतोष नगर, याकुटपुरा, गोलकुंडा और जिर्रा गए हैं। एजेंसी से बातचीत में नाम ना छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विधायक से उम्मीद का जाती है कि वह सभी सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘इन उपायों को नजरअंदाज करना ना केवल उनके जीवन को खतरे में डालता है, बल्कि अगर कोई घटना होती है तो स्थानीय कानून व्यवस्था पर दबाव भी पड़ता है।’

Share:

  • आयुष्मान भारत योजना की सूची में लगातार कम हो रहे निजी अस्पताल, जानें क्यों बना रहे दूरी

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्ली। AB-PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Prime Minister Public Health Scheme) में सूचीबद्ध होने वाले अस्पतालों (Hospitals.) में गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा आंकडे़ बता रहे हैं कि 2024 की तुलना में 2025 में अस्पतालों का शामिल होना काफी धीमा चल रहा है। कहा जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved