img-fluid

ईरानी गायिका को हिजाब न पहनने के लिए पुलिस ने जेल में डाला, यूट्यूब पर साझा किया था वीडियो

December 15, 2024

तेहरान। ईरान (Iran) में एक 27 साल की गायिका (Singer) को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। दरअसल गाने के दौरान गायिका ने हिजाब (Hijab) नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। गौरतलब है कि इस गायिका के गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं।


रिपोर्ट्स के अनुसार, गायिका की पहचान परस्तु अहमदी के रूप में हुई है। परस्तु को शनिवार को ईरान के सारी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। सारी ईरान के मजानदारान प्रांत का एक शहर है, जो राजधानी तेहरान से करीब 280 किलोमीटर दूर है। परस्तु द्वारा अपने गाने की वीडियो यूट्यूब पर साझा करने के बाद गुरुवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वीडियो में परस्तु एक स्लीवलेस काली ड्रेस में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

Share:

  • 'यह बड़ा मजाक है', सिद्धारमैया के 150 करोड़ रिश्वत से जुड़े आरोपों पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार

    Sun Dec 15 , 2024
    बंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पाडी को 150 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि यह रिश्वत वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमण के मुद्दे की जांच को दबाने के लिए दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved