
यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के आर्णी कस्बे में एक कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने एक पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे पार्सल पहुंचाने के संबंध में किए गए फोन कॉल में ‘सर’ नहीं कहे जाने पर धमकी दी। उनकी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप और वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी कूरियर फर्म के कार्यालय में कर्मचारी को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है।
कूरियर कंपनी के कर्मचारी धीरज गेदाम ने बताया कि घटना 23 फरवरी की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गेदाम ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि वह एक स्थानीय कूरियर फर्म के लिए काम करते हैं और ग्राहकों को पार्सल पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्सल पहुंचाने से पहले हम कॉल करके प्राप्तकर्ताओं के नाम की पुष्टि करते हैं। इसी के अनुसार, मैंने पार्सल पर लिखे नाम का मिलान करने के लिए इस ग्राहक को कॉल किया था। हालांकि, उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और मुझे तथा कार्यालय के कर्मचारियों को धमकाया।’’
उनकी बातचीत के ऑडियो क्लिप में पुलिसकर्मी ने ‘सर’ कहकर नहीं बुलाने के कारण गेदाम को धमकी दी। बाद में पुलिसकर्मी संबंधित कूरियर अधिकारी के कार्यालय गया और उसे फिर धमकाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved