
मेरठ । मेरठ (Meerut) के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput case) की चार्जशीट (Chargesheet) पुलिस मंगलवार को कोर्ट में दाखिल करेगी। प्रेम प्रसंग के चलते मुस्कान और साहिल (Muskaan and Sahil) ने सौरभ राजपूत की हत्या की थी। पुलिस का पूरा ध्यान चार्जशीट में इसी पर फोकस है। इससे जुड़े साक्ष्यों की एक मजबूत फेहरिस्त पुलिस ने चार्जशीट में शामिल की है। अफसरों का दावा है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा रही है। सौरभ की जिस नृशंस तरीके से हत्या की गई थी, उसको सोचकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। अफसरों ने भी इसे गंभीरता से लिया और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरु करा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके अलावा फोरेंसिक टीम की मदद से जिस घर में सौरभ की हत्या हुई, वहां से साक्ष्य संकलन किया। 54 दिन के भीतर लगभग 1400 पेजों की चार्जशीट तैयार कर पुलिस कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में 16 मजबूत गवाह भी हैं।
यह था पूरा मामला
तीन मार्च की रात ब्रह्मपुरी के इंदिरापुरम में लंदन से लौटे सौरभ राजपूत को खाने में नशे की दवा खिलाकर बेहोश किया गया और फिर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर यह हत्या की थी। हत्यारोपियों ने चाकू सौरभ के सीने में उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों ने उसके शरीर को चार टुकड़ों में बाटा और प्लास्टिक के एक बड़े नीले ड्राम में भरकर ऊपर से सीमेंट व रेत का घोल भर दिया। पुलिस ने मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार कर वह ड्रम बरामद कर लिया, जिसमें सौरभ राजपूत का शव रखा गया था। 19 मार्च को दोनों कोर्ट के समक्ष पेश किए गए, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है…
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार हो गई है। सोमवार को छुट्टी होने के कारण मंगलवार को पुलिस इसे कोर्ट में दाखिल कर देगी। दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसे ध्यान में रखकर चार्जशीट तैयार की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved