
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में पुलिस (Police) ने एक रेव पार्टी (Rave Party) पर छापा मारकर भारी मात्रा में ड्रग्स, हुक्का और शराब बरामद की। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद प्रांजल खेवलकर (Pranjal Khewalkar) भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पुणे के एक फ्लैट पर रविवार की सुबह छापेमारी की गई।
पुलिस ने बताया कि उन्हें पुणे के खराडी इलाके में रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान गांजा, शराब और हुक्का बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए, एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक मकसद तो नहीं था?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved