img-fluid

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ऑफिस में पुलिस की रेड, यून सुक योल के देश छोडऩे पर प्रतिबंध

December 11, 2024

नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति (President) यून सुक योल (Yoon Suk Yol) के दफ्तर (Office) पर छापेमारी (raid) की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई पुलिस ने उनके दफ्तर पर छापेमारी की है. इससे पहले, 9 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के देश छोड़ने पर प्रतिबंध (banned) लगा दिया गया. देश के न्याय मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति यून को मार्शल लॉ घोषित करने के लिए उनके खिलाफ शुरू की गई जांच के कारण किसी भी विदेश यात्रा या देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने मार्शल लॉ लगाकर एक हफ्ते से भी कम वक्त में देश को अराजकता में डाल दिया था. यून को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष उनके खिलाफ एक बार फिर संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है.


अचानक लगाया था मार्शल लॉ
यून ने 3 दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ घोषित कर दिया था और संसद में विशेष बल और हेलिकॉप्टर भेज दिए थे. ​विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने उनके आदेश को अस्वीकार करके उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया. राष्ट्रपति यून को महाभियोग का सामना करना पड़ा और अब उनके अचानक लिए गए फैसले की आपराधिक जांच हो रही है.

हालांकि, संसद में वह महाभियोग प्रस्ताव से बाल-बाल बच गए, जिसके बाद पूरे सियोल में विरोध प्रदर्शन बढ़ गया, जिसमें राष्ट्रपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. उन्हें सत्ता से बाहर करने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में भारी भीड़ ने संसद के बाहर प्रोटेस्ट किया. राष्ट्रपति पद पर बने रहने के बावजूद, यून सुक योल और उनके करीबी सहयोगियों पर कई जांचें चल रही हैं, जिनमें कथित विद्रोह की जांच भी शामिल है.

न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों पुष्टि की कि यून पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति हैं, जिन पर पद पर रहते हुए देश छोड़ने पर बैन लगा है. पिछले हफ्ते, राष्ट्रपति यून ने उत्तर कोरिया समर्थित ‘देश-विरोधी’ और ‘कम्युनिस्ट’ ताकतों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए आपातकालीन मार्शल लॉ का ऐलान किया था.

राजनीतिक अशांति की वजह बना मार्शल लॉ
मार्शल लॉ भले ही केवल छह घंटे तक चला, लेकिन इससे दक्षिण कोरिया में राजनीतिक अशांति की लहर फैल गई क्योंकि सांसदों और नागरिकों ने यून को पद से हटाने की मांग की. नतीजतन, यून को अपना हुक्म वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. तब से, उनके महाभियोग की मांग को लेकर दक्षिण कोरिया की सड़कों पर प्रोटेस्ट हो रहे हैं. विपक्ष ने यून के साथ पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून और 8 अन्य अधिकारियों के खिलाफ ‘विद्रोह’ का हिस्सा होने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही, पूर्व रक्षा मंत्री को अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.

Share:

  • महाराष्ट्र : लाडकी बहन योजना पर मुस्लिमों को लेकर क्या बोले नीतेश राणे जानें

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव (Election) में लाडकी बहन योजना (Ladki Behan Yojana) की खास चर्चा रही थी. राज्य की तमाम महिलाओं (Women) को इसके लाभ के दायरे में रखा गया था, जिससे चुनाव में भी पार्टी को जोरदार फायदा हुआ. अब बीजेपी के नेता दावे कर रहे हैं कि इस योजना का लाभ सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved