
इंदौर। ग्रामीण पुलिस इलाके में हो रही शराबखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है। कुछ दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र के भगवती ढाबे के बाहर शराब के नशे में युवक-युवतियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान खूब मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीण पुलिस अफसरों ने सभी थाना क्षेत्रों में निर्देश दिए थे कि बायपास के ढाबे पर चल रही शराबखोरी पर अंकुश लगाएं। शिप्रा पुलिस ने इस आदेश का पालन करते हुए इलाकों के ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। मांगलिया के एक ढाबे से महेश पिता कालू यादव निवासी लसूडिय़ा के कब्जे से अवैध शराब जब्त की। जेल रोड चौराहा तेलीखेड़ा महू में बाइक सवार कृष्णप्रताप निवासी गवली पलासिया और प्रमोद के पास से 26 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। दोनों बाइक पर शराब की तस्करी करते हुए जेल रोड चौराहे पर पुलिस की गिरफ्त में आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved