
इन्दौर। रात को सांवेर पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में दबिश मारकर पटाखे और सुतली बम जब्त किए। मौके से बोरियों में भरे 360 किलो रस्सी बम, बारूद, रस्सियां, तराजू और अन्य सामान जब्त किया गया। सांवेर एसडीओपी प्रशांतसिंह भदौरिया ने बताया कि थीराखेड़ी कांकड़ में एक गोदाम में अवैध तरीके से पटाखे बनाने की सूचना पर पुलिस की टीम रात को वहां पहुंची तो कुछ शराबी शराब पी रहे थे। वे पुलिस को देखकर भाग गए।
इसके बाद पुलिस टीम ने फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा तो कुछ बोरियों में भरे सुतली बम जब्त मिले। साथ ही पटाखा बनाने का बारूद भी मिला। मौके पर तो पुलिस को कोई नहीं मिला, लेकिन जानकारी निकाली तो पता चला कि पप्पू डाबी का यह मकान है, जिसे रमेश पिता माधु निवासी समाजवाद नगर ने किराए से लिया और वह ही अवैध पटाखे बना रहा था। उस पर कार्रवाई की गई। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आशंका है कि फैक्ट्री में कई मजदूर भी काम कर रहे होंगे। हालांकि इनके बारे में अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। वे कहीं आसपास रह रहे होंगे। पुलिस उनकी तलाश में भी आज जाएगी। उल्लेखनीय है कि अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में हुए धमाकों से कई लोग मारे जा चुके हैं। इनमें सुरक्षा के साधनों की अनदेखी की जाती है, जिसके चलते अकसर हादसे और ब्लास्ट होते रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved