
रीवा। जिले में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के कुशल निर्देशन में समान थाना पुलिस ने चोरी गए मोबाइल को बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक विनय पाण्डेय नामक छात्र का मोबाइल लगभग दो माह पूर्व चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत छात्र द्वारा समान थाने में दर्ज कराई गई थी उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समझ छात्र ने मीडिया के माध्यम से मोबाइल दिलवाने की गुहार लगाई छात्र की समस्या को भावते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved