श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के सफाये के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन क्लीन (operation clean) चला रहे हैं और इसकी बड़ी सफलता भी मिल रही है। गत दिवस जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों (मददगार) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया।
इस संबंध में आइजी कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने जिन 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की है उनमें कुछ पुराने तो कुछ नए नाम शामिल हैं। लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र के वांछित आतंकवादी शामिल हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved