मंदसौर। सीतामऊ पुलिस (Sitamau Police) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक तस्कर को चौराहे से तो दूसरे तस्कर को घर से पकड़ा है। दोनों के पास से कुल 70 किलो डोडाचूरा और तीन सौ ग्राम अफीम मिली है।
तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद ट्रॉली बेग में पद्रह किलो डोडाचूरा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि डाडाचूरा दुर्गाशंकर पुत्र बाबरू कुमावत निवासी ईशाकपुर थाना सीतामऊ जिला मंदसौर से लाया था। वहीं दुर्गाशंकर के द्वारा ही यात्री प्रतिक्षालय पर छोडा गया था। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते दुर्गाशंकर के घर पर घेराबंदी कर दबीश दी। यहां से चार काले रंग के कट्टों में भरा 55 किलोग्राम डोडाचूरा एवं 300 ग्राम अफीम जब्त की गई। दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved