img-fluid

दिल्ली में पुलिस ने 271 किलोग्राम ड्रग्स की जब्‍त, दो तस्कर गिरफ्तार

December 08, 2024

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस (Police) ने शनिवार को ड्रग्स (Drugs) की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने 271 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई को सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र (Patel Nagar Area) में अंजाम दिया गया.

पुलिस के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. आरोपियों की पहचान 38 साल के रोहित और 38 साल के अक्षय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गुरुवार को पटेल नगर इलाके में किसी को हेरोइन की बड़ी खेप सौंपने आए थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) हर्षवर्धन ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 271 किलोग्राम हेरोइन, 2.65 ग्राम भांग और 15,33,860 रुपये नकद बरामद किए. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हुए थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.


पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला एक बड़े तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है. जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हाथ है. पुलिस का मानना है कि यह खेप दिल्ली में नशे के लिए लाई गई थी.

बता दें कि इससे पहले 16 नवंबर को दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 80 किलो से अधिक कोकीन जब्त की थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है.

NCB ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाकों से 82 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की थी. यह खेप एक कुरियर ऑफिस से जब्त की गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो दिल्ली और सोनीपत के रहने वाले थे.

Share:

  • Ind vs Aus: एडिलेड टेस्ट में हारने के बाद भारत से छिन सकता है WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज

    Sun Dec 8 , 2024
    एडिलेड। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत (India) पर हार का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, इस डे-नाइट टेस्ट (Day-night test) में टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 180 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved