धार । जिले के सादलपुर थाना अंतर्गत सोमवार देर रात पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब परिवहन करते हुए बरामद की है। इसे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन्दौर से राजगढ़ की तरफ शराब ले जाई जा रही है । उन्होंने सादलपुर थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ इंदौर- अहमदाबाद मार्ग स्थित ग्राम कलसाड़ा में रवि ढाबे पर इंदौर से राजगढ़ की तरफ जा रही आयशर क्रमांक यूपी 17 टी 7452 की जांच की गई। आयशर वाहन से विभिन्न ब्रांड की महंगी शराब 556 पेटी बरामद की गई। आयशर चालक पप्पू बामनिया व भूपेंद्र लोधा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है कि शराब किसकी है। शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए की बताई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved