हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस लाइन में शनिवार को सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किये गये 10 लाख कीमत के 74 मोबाइल फोन आज उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये हैं। खोये मोबाइल पाते ही मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद में 74 लोगों के मोबाइल गुम हुये थे। इनकी बरामदगी के लिये सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
उपनिरीक्षक अनुपम यादव प्रभारी सविलांस सेल ने कान्सटेबिल संदीप कुमार व कान्सटेबिल यशपाल के साथ खोये 74 मोबाइल बरामद भी किये। इन मोबाइल सेटों की कीमत 10 लाख रुपये है। स्वतंत्रता दिवस के दिन 74 व्यक्तियों को मोबाइल सेट सुपुर्द कर दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोबाइल फोन धारकों को अपने हाथों मोबाइल सेट सुपुर्द किये है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved