छतरपुर। धतरपुर (Chhatarpur) में एक महिला और बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे लव ट्राएंगल (love triangle) का मामला मान रही है।
दरअसल शनिवार दोपहर को लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेरी गांव से एक महिला और बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था। आरोपी की पहचान संजय सिंह लोधी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक संजय सिंह के साथ कुछ लोग गाड़ी में आए और हवा में गोलियां चलाकर महिला और उसके बच्चे को अपने साथ ले गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक छतरपुर के एसपी अगम जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में महिला और आरोपी के बीच पहले से संबंध होने का पता चला है। उन्होंने कहा, महिला का पति कथित तौर पर उनके बीच संपर्क को रोक रहा था। आरोपी महिला और बच्चे को ले गया और बाद में कुछ दूरी पर वाहन छोड़ दिया। पुलिस को शक है कि इसके आगे वे मोटरसाइकल से गए होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दौरान महिला के पति हरिराम प्रजापति पर कथित तौर पर हमला किया गया और वह घायल हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपियों के पास लाठियां थीं और कुछ लोग हथियारबंद थे। लवकुशनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved